Luck
किस्मत साथ हो तो सब अच्छा और अगर साथ न हो तो सब उल्टा होता है |
अगर मैं कहूँ कि किस्मत बहुत ही कुती कमीनी चीज है कभी भी धोखा दे सकती है तो गलत न होगा |
मैंने कई बार देखा है अगर मैं ये काम कल करूँगा तो उस दिन होगा बिल्कुल उल्टा फिर आप यही कहोगे कि मेरा दिन ही खराब था |
पर अगर हम उस काम को समय से पहले खत्म कर लें तो सब कुछ अच्छा हो जाता है |
हमें किस्मत के भरोसे नहीं रहना चाहिये बल्कि किस्मत को बदलना चाहिये |
किस्मत तो है ही कुती कमीनी चीज कभी भी पलट सकती है |
किस्मत की एक आदत है कि
वो पलटती जरुर है
और जब पलटती है,
तब सब कुछ पलटकर रख देती है।
इसलिये अच्छे दिनों मे अहंकार
न करो और
खराब समय में थोड़ा सब्र करो.
No comments:
Post a Comment